पुलिस ने चिता से जब्त किया अधजला शव
मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में एक नवविवाहिता का अधजला शव चिता से बरामद किया गया। यह खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर लड़की की हत्या की गई है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में मंगलवार रात एक नवविवाहिता का अधजला शव पुलिस ने चिता से बरामद किया है। आरोप है कि दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता की हत्या कर शव का गुपचुप तरीके से दाह संस्कार किया जा रहा था। पुलिस ने चिता की आग बुझवाकर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव निवासी वीरेंद्र साह की पुत्री अर्चना कुमारी (20 वर्ष) की शादी सात जून 2025 को पोखरैरा निवासी दिनेश साह के पुत्र धीरज कुमार से हुई थी। मृतका के चाचा रामाशंकर साह ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि शादी के समय पांच लाख रुपये नकद और उपहार दिए गए थे।
इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अर्चना ने अपनी मां से बातचीत की थी, लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। देर शाम अर्चना के ससुराल से किसी ने फोन कर सूचना दिया कि उसकी मौत हो गई है और उसके ससुराल वाले शव को जलाने जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर परिजन पुलिस को साथ लेकर पोखरैरा पहुंचे। इस बीच चिता को अग्नि दी जा चुकी थी। परिजन को पुलिस के साथ श्मशान की तरफ आते दिखे ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष रजनीकांत पटेल ने बताया कि अधजला शव बरामद किया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




