Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBRABU Student Receives Marksheet After Six Years Multiple Issues Resolved in Student Dialogue

छात्र संवाद में चार वर्ष बाद छात्र को मिली मार्क्सशीट

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के छात्र संवाद में गौरव कुमार को स्नातक पास करने के छह साल बाद अंक पत्र मिला। विभिन्न छात्रों की समस्याएं प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय द्वारा सुलझाई गईं। दीपक कुमार और पिंकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 Aug 2024 03:10 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को छात्र संवाद में गौरव कुमार को स्नातक पास करने के छह वर्ष बाद अंक पत्र मिल गया। गौरव नीतीश्वर सिंह डिग्री कॉलेज का विद्यार्थी था। उसने सत्र 2018-21 में स्नातक की परीक्षा पास की थी। उसे अंक पत्र नहीं मिला था।

मार्क्सशीट के लिए गौरव लगातार विवि के चक्कर काट रहा था। छात्र संवाद में प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने समस्या को देखा तो वहां मौजूद आईटी सेल के अमनराज को ऑनलाइन स्थिति देखने को कहा। इसके बाद उसका मार्क्सशीट तैयार कर दिया गया। छात्र संवाद में रामेश्वर कॉलेज के दीपक कुमार को भी अंक पत्र मिल गया। वह सत्र 2020-23 का छात्र है। छात्र संवाद में एक छात्रा पिंकी कुमारी पीजी पास करने के 11 साल बाद अपने नाम की स्पेलिंग सुधरवाने आई। पिंकी ने आरडीएस कॉलेज से सत्र 2011-13 में पीजी की परीक्षा पास की थी। अंक पत्र में पिंकी के नाम की स्पेलिंग गलत कर दी गई थी। उसके आवेदन को लेकर सुधार कराने के लिए भेज दिया गया। आरएन कॉलेज के छात्र राहुल कुमार ने कहा कि वह चौथी बार संवाद में आ रहा है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वह सत्र 2023-27 का छात्र है और उसका रिजल्ट प्रमोटेड कर दिया गया है। छात्र संवाद में डीसी कॉलेज हाजीपुर के राहुल भी अंक पत्र लेने पहुंचे थे। उनका अंक पत्र संवाद में भी बना दिया गया। मो. वाहिद ने कहा कि पार्ट थ्री में पार्ट वन का अंक नहीं चढ़ा है। जीवछ कॉलेज की उमा कुमारी ने कहा कि उसके अंक पत्र पर प्रैक्टिकल के अंक नहीं चढ़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें