पैट को लेकर आज और कल बंद रहेंगी कक्षाएं
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में पैट 2023-24 की परीक्षा के कारण सोमवार और मंगलवार को सभी कॉलेजों और पीजी विभाग की कक्षाएं बंद रहेंगी। कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने सूचना जारी की है। परीक्षा 14 अक्टूबर को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 12 Oct 2025 07:58 PM

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में पैट 2023-24 को लेकर सोमवार और मंगलवार को सभी कॉलेज की कक्षाएं और पीजी विभाग की कक्षाएं नहीं चलेंगी। कुलपति के आदेश रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की। बीआरएबीयू में पैट की परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी। परीक्षा को लेकर रविवार शाम से रात तक विवि में अधिकारियों की बैठक होती रही। पैट में परिंदा भी पर न मार सके, इसके सिद्धांत ने कुलपति को सख्त हिदायत दी। परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों को रोल नंबर भी सोमवार को भेजे जाएंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




