Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBRA Bihar University Signs MoU with Shyama Prasad Mukherjee University for Research and Skill Development

बीआरएबीयू और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में करार

बीआरए बिहार विवि और रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि ने करार किया है। इससे बीआरएबीयू के छात्र शोध और प्रैक्टिकल कर सकेंगे। कार्यशालाओं का आयोजन होगा और कौशल विकास के कोर्स चलाए जाएंगे। दोनों...

बीआरएबीयू और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में करार
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Sep 2024 12:33 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि और रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में करार किया गया है। इसकी जानकारी कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के होने के बाद बीआरएबीयू के छात्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में जाकर शोध और प्रैक्टिकल कर सकेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र और शिक्षक शैक्षिक वातावरण तैयार करेंगे। कार्यशालओं का भी आयोजन किया जाएगा।

बिहार विवि के छात्रों को इंटर्नशिप में भी इस करार से फायदा होगा। दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र एक-दूसरे के प्रोजेक्ट में सहयोग करेंगे। दोनों जगह कौशल विकास से जुड़े कोर्स चलाए जाएंगे। छात्रों के बीच क्षमता निर्माण के कार्यक्रम होंगे। कुलपति ने बताया कि संयुक्त रूप से यूजी-पीजी के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच यह करार पांच वर्षों के लिए हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें