छात्रों पर लाठीचार्ज की मानवाधिकार आयोग से शिकायत
मुजफ्फरपुर में बीपीएससी छात्रों ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने के लिए आंदोलन किया। 29 दिसंबर को पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और कई छात्र घायल हुए। इस मामले...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व पटना स्थित बिहार मानवाधिकार आयोग के समक्ष पहुंचा है। मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एसके झा ने इसे लेकर याचिका दाखिल की है।
अधिवक्ता झा ने बताया कि 70वीं बीपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा(पीटी) को रद्द कराने के लिए छात्र आंदोलनरत हैं। 29 दिसंबर को छात्र एकजुट होकर पटना में अपना विरोध जता रहे थे। इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की। छात्र नहीं माने तो उनपर लाठीचार्ज किया। दर्जनों की संख्या में छात्र घायल हुए हैं। हमने आयोग से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।