विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुरुवार को सरैया एसडीपीओ कार्यालय में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीमावर्ती पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम होती है। इसको लेकर सीमावर्ती पुलिस अधिकरियों के साथ बैठक कर सीमा क्षेत्र को सील करने, सीमा पर बैरिकेडिंग करने, अपराधियों की सूची के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान एवं पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर एसडीपीओ वैशाली सदर राघव दयाल, सरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष संजीव कुमार, बेलसर ओपी प्रभारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
अगली स्टोरी