ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबैंकों के बिजनेस में उछाल, सीडी रेशियो में वृद्धि

बैंकों के बिजनेस में उछाल, सीडी रेशियो में वृद्धि

जिले में चालू वित्तीय वर्ष की दो तिमाही में बैंकों के बचत खाते में लोगों ने अधिकाधिक रुपये जमा किए हैं। वहीं बैंकों ने भी लोन में बेहतर करने का प्रयास किया है। इस कारण जिले का दो तिमाही में ही 44...

बैंकों के बिजनेस में उछाल, सीडी रेशियो में वृद्धि
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 23 Oct 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में चालू वित्तीय वर्ष की दो तिमाही में बैंकों के बचत खाते में लोगों ने अधिकाधिक रुपये जमा किए हैं। वहीं बैंकों ने भी लोन में बेहतर करने का प्रयास किया है। इस कारण जिले का दो तिमाही में ही 44 फीसदी सीडी रेशियो हो गया है जो प्रथम तिमाही से एक फीसदी अधिक है। अबतक एक वित्तीय वर्ष का 44 फीसदी सीडी रेशियो होता था। दो तिमाही में लोगों ने 13 हजार 99 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इसके एवज में बैंकों ने विभिन्न क्षेत्रों में 5822 करोड़ रुपये का लोन दिया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 की दो तिमाही में 11 हजार करोड़ रुपये ही बैंकों में जमा हुए थे। यह रिपोर्ट सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम धर्मेंद्र सिंह के समक्ष जिला परामर्शदात्री (डीएलसीसी) की बैठक में पेश की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें