सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में अचानक ब्लड यूनिट की कमी हो गई थी। इस कारण जरूरतमंद मरीजों को खून मुहैया करने में परेशानी हो रही थी। इसको दूर करने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आगे आए। सदर अस्पताल, सीएस व एसीएमओ कार्यालय के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मियों के साथ-साथ कई मेडिकल अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। कुल 15 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। सदर अस्पताल का ब्लड बैंक पिछले कई दिनों से ब्लड यूनिट की कमी का मुद्दा उठा रहा था। साथ ही सामाजिक संगठनों से रक्तदान करने की अपील भी कर रहा था। लेकिन, इसके लिए कोई संगठन आग नहीं आया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के निर्देश के अनुसार ब्लड बैंक में 50 बैग (यूनिट) रक्त हमेशा भंडारित रहना अनिवार्य है। लेकिन, एक सप्ताह से मात्र 24 यूनिट ही ब्लड शेष बचा था। इसको देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वयं रक्तदान किया। सुबह में सीएस डॉ. ललिता सिंह इस विशेष शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ब्लड यूनिट की कमी थी। इसे दूर करने लिए स्वास्थ्य कर्मियों से भी यह पुण्य कार्य कराया गया है। मौके पर डीएस डॉ. एनके चौधरी, प्रभारी डॉ. कन्हैया शर्मा, डीपीएम बीपी वर्मा, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार, गुणानंद चौधरी, डॉ. आरके सिंह समेत कई कर्मी मौजूद थे।
अगली स्टोरी