BJP Launches Service Week and Outreach Campaign on PM Modi s Birthday पीएम के जन्मदिवस पर भाजपा का शुरू होगा सेवा पखवाड़ा व जनसंपर्क, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBJP Launches Service Week and Outreach Campaign on PM Modi s Birthday

पीएम के जन्मदिवस पर भाजपा का शुरू होगा सेवा पखवाड़ा व जनसंपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भाजपा सेवा सप्ताह और 18 सितंबर से सेवा पखवाड़ा व जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। मुजफ्फरपुर में हुई बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 15 Sep 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के जन्मदिवस पर भाजपा का शुरू होगा सेवा पखवाड़ा व जनसंपर्क

मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भाजपा सेवा सप्ताह और 18 सितंबर से सेवा पखवाड़ा व जनसंपर्क अभियान शुरू करेगा। सोमवार को स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा के रामदयालु नगर और पताही नगर मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामदयालु नगर मंडल अध्यक्ष उत्पल रंजन ने की। बैठक में राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, विधान सभा विस्तारक अजय सिंह कुशवाहा, विधानसभा संयोजक अमिताभ कुमार, मीडिया प्रभारी रंजन ओझा, अमन राणा व अक्षय राणा उपस्थित रहे। दोनों मंडलों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण शक्ति केंद्र प्रभारी, प्रमुख व सह प्रमुख भी शामिल हुए।

सुरेश शर्मा ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। भाजपा कार्यकर्ता हर अवसर पर समाज की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। सेवा पखवाड़ा में मंडल स्तर पर जनसंपर्क, सेवा कार्य, सफाई अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधरोपण एवं जन-जागरण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यह अभियान आमजन तक भाजपा की विचारधारा एवं कार्यसंस्कृति को पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। हर कार्यकर्ता यह संकल्प ले कि उनका बूथ ही विधानसभा हैं l बूथ अध्यक्षों के लिए बूथ ही उनका विधानसभा हैं। शक्ति केंद्र प्रभारियों, प्रमुख, सह प्रमुख के लिए उनका शक्ति केंद्र ही विधानसभा है l साथ ही मंडल अध्यक्ष के लिए उनका मंडल ही विधानसभा है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।