पीएम के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा जिला पश्चिमी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में स्वच्छता जागरूकता, पौधरोपण, रक्तदान...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा जिला पश्चिमी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इसको लेकर कांटी स्थित कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा मुख्य अतिथि थे। पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान कई तरह के कार्यक्रम होंगे। इसमें स्वच्छता जागरूकता, पौधरोपण, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर आदि शामिल है। इसके अलावा सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी होगी। विकसित और आत्मनिर्भर भारत पर परिचर्चा होगी। वहीं, प्रदेश महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्देश दिया।
कहा कि हर घर संपर्क अभियान के तहत एनडीए के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को सरकार के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इसमें महिला टोली, जिला टोली, मंडल टोली और बूथ टोली शामिल होंगी। मौके पर प्रभु कुशवाहा, उपेंद्र पासवान, केशव चौबे, रंजीत सिंह, दिनकर पंडित, बिंदेशर सहनी, तेजनारायण शर्मा, याचना शाही आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




