ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीएड प्रवेश परीक्षा में बायोमेट्रिक से बनेगी हाजिरी

बीएड प्रवेश परीक्षा में बायोमेट्रिक से बनेगी हाजिरी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी। सभी केंद्रों...

बीएड प्रवेश परीक्षा में बायोमेट्रिक से बनेगी हाजिरी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 28 Jun 2022 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी। सभी केंद्रों पर फेस बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जायेंगी। इसकी जानकारी बिहार विवि में बीएड की नोडल अफसर प्रो. अमिता शर्मा ने दी। बताया कि इस बार केंद्रों पर जैमर नहीं लगाये जायेंगे, लेकिन हाजिरी फेस बायोमेट्रिक से लगाई जायेगी। मिथिला विवि ने इसका निर्देश दिया है।

बीएड की प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को मुजफ्फरपुर के 41 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक तक होगी। इसमें 27 हजार 605 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सुबह नौ बजे से प्रवेश मिलेगा। बीएड परीक्षा के राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि पिछले वर्ष से ही परीक्षा में जैमर लगाना बंद हो चुका है। इसलिए इस बार यह व्यवस्था की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें