मरीन ड्राइव रोड में हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी
मुजफ्फरपुर के मरीन ड्राइव रोड पर एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक सिकंदरपुर से लक्ष्मी चौक की ओर जा रहे थे, जब अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। घटना के बाद उन्हें पास के...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरीन ड्राइव रोड में गुरुवार दोपहर बाइक के गिरने से उसपर सवार दो युवक जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उनको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक सिकंदरपुर और दूसरा युवक अखाड़ाघाट का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों सिकंदरपुर से लक्ष्मी चौक की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि दोनों कुछ दूर तक बाइक के साथ घिसटाते रहे। इसमें दोनों युवकों का दोनों पैर और मुंह समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म आए।
बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




