बिहारी युवा मंच ने साहु रोड मंगल अर्पाटमेंट लगाया शिविर
मुजफ्फरपुर में बिहारी युवा मंच ने मंगल अर्पाटमेंट के पास शिविर का आयोजन किया। मंच के सदस्यों ने भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, और पेयजल प्रदान किया। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने इस सेवा कार्य की सराहना की।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहारी युवा मंच साहु रोड स्थित मंगल अर्पाटमेंट के पास शिविर का आयोजन किया। मंच के सदस्य ने भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, चाय बिस्किट, पेयजल, शर्बत से उनका सेवा किया। मंच ने अतिथियों को अंगवस्त्र व बाबा गरीबनाथ धाम का मेमोंटो देकर स्वागत किया। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि श्रावण मास मे शिविर लगाकर सेवा की जा रही है वह सराहनीय काम है। मंच के सदस्य ने विधायक विजेंद्र चौधरी, मुन्ना यादव, मेयर निर्मला साहु, उप मेयर डॉ. मोनालिसा, शिशिर कुमार नीरज, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकलेवर प्रसाद यादव, रमेश कुमार ओझा, कृष्णनंदन यादव, पिॅकू मंडल, पप्पू सिंह, गुंजन पटेल, सुजीत पटेल, आनंद पटेल, दिलीप कुमार, मृत्युंजय कुमार, ओम पटेल, अमित कुमार पटेल, सुजीत सिंह पटेल, अनिल पटेल, बिट्टू पटेल मंच के महिला सदस्य रंगीला चौधरी,कांति कुमारी, अंकिता वर्मा, रीता गुप्ता,अर्चना सिंह, खुशबू कुमारी,सुनीता कुमारी,मोनी देवी, अर्चना देवी, पुष्पांजलि कुमारी आदि ने थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




