बिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस टेटे टीम का हुआ चयन
आरडीएस कॉलेज इंडोर हॉल में सोमवार को बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस टेबल टेनिस टीम का चयन पूरा हो गया। महिला वर्ग के ट्रायल में कायनात फातमा,...

मुजफ्फरपुर। आरडीएस कॉलेज इंडोर हॉल में सोमवार को बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस टेबल टेनिस टीम का चयन पूरा हो गया। महिला वर्ग के ट्रायल में कायनात फातमा, वैष्णवी, रितिका व दीक्षा (एमडीडीएम कॉलेज) तथा काजल कुमारी (आरडीएस कॉलेज) शामिल हुईं। इन खिलाड़ियों के बीच मैच कराया गया। ट्रायल में शामिल पांचों खिलाड़ी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस टेटे चैम्पियनशिप में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। ट्रायल में कोविड-19 की वजह से पुरुष टेटे खिलाड़ियों के नहीं आने से इस वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल नहीं हो सका। मौके पर आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक रविशंकर, एलएस कॉलेज के खेल निदेशक महेन्द्र प्रसाद, टेटे रेफरी राजीव कुमार व वॉलीबॉल कोच करूणेश कुमार रहे। (खे.सं.)
