ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस फुटबॉल टीम का मैच ड्रॉ

बिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस फुटबॉल टीम का मैच ड्रॉ

किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में जारी ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस फुटबॉल चैम्पियनशिप में सोमवार को खोला गया क्वार्टर फाइनल लीग का मैच गोल रहित...

बिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस फुटबॉल टीम का मैच ड्रॉ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 13 Dec 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। खेल संवाददाता

किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में जारी ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वीमेंस फुटबॉल चैम्पियनशिप में सोमवार को खोला गया क्वार्टर फाइनल लीग का मैच गोल रहित ड्रा रहा। इसमें मौजूदा रनरअप बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी वीमेंस की टीम व रीवा यूनिवर्सिटी, मध्यप्रदेश की टीम आमने-सामने थी। दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी।

कोविड-19 के कारण 25-25 मिनट का मैच खेला गया। पूरे मैच में बिहार यूनिवर्सिटी की टीम दो आसान गोल करने के मौके मिले, लेकिन निशा कुमारी व प्रिंसी ने मिले मौके का फायदा नहीं उठा सकी। टीम मैनेजर सुनील वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के बीच आयोजन समिति किसी तरह टूर्नामेंट आयोजित कर रही है। 90 मिनट का गेम मात्र 25 मिनट का खेलाया जा रहा है। टूर्नामेंट में केवल खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी का अगला मैच मंगलवार को उत्कल यूनिवर्सिटी और पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी के बीच खेले गए मैच की विजेता टीम से होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें