बिहार विवि के 16 कर्मियों का तबादला
बिहार विश्वविद्यालय ने रविवार को 16 कर्मियों का तबादला किया। रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने अधिसूचना जारी की। कई कर्मचारी लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत थे। कुछ को पुराने कार्यों के साथ नए...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 05:52 PM

मुजफ्फरपुर। बिहार विश्वविद्यालय के 16 कर्मियों का तबादला रविवार को कर दिया गया। रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने इसकी अधिसूचना जारी की। कई कर्मचारी लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे थे। कुछ कमर्चारियों को नए काम ने साथ पुराने काम को भी करते रहने का आदेश दिया गया है। डीएसडब्लू कार्यालय के अजय कुमार को एकेडमिक सेक्शन का एसओ बनाया गया है, लेकिन उनके जिम्मे डीएसडब्ल्यू कार्यालय भी रहेगा। प्रॉक्टर ऑफिस के आनंद वर्धन को एडमिट कार्ड सेक्शन में भेजा गया है। परीक्षा विभाग में काम कर रहे कुंदन कुमार को हिस्ट्री विभाग भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।