Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Prepares for 2024-28 Undergraduate Exams with 156 000 Candidates

जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू जनवरी के दूसरे सप्ताह में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करेगा। एक लाख 56 हजार छात्र शामिल होंगे, लेकिन अभी परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। पीजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Dec 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में जनवरी के दूसरे सप्ताह में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा होगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एक लाख 56 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए फार्म भराया जा चुका है। हालांकि, विवि ने अभी परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं किया है। इसके जारी नहीं होने से एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि विवि अभी परीक्षा केंद्र बनाने पर काम कर रहा है। इसबार परीक्षा केंद्र पिछली परीक्षाओं से कम हो सकते हैं।

उधर, पीजी में भी दाखिले के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि विवि प्रशासन जल्द ही छात्रों के लिए पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए पोर्टल खोलेगा। उम्मीद है कि अगले महीने के पहले सप्ताह में पोर्टल खोला जा सकता है। पीजी में नौ हजार सीटों के लिए आवेदन लिये जाएंगे। विवि में पीजी का सत्र एक साल देर चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें