Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Graduation Ceremony Medal Distribution for Top Performers and PhD Degrees

सबसे पहले कॉमर्स के टॉपर्स को पहनाया जाएगा मेडल

मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि का दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को होगा। सबसे पहले कॉमर्स के टॉपर्स को मेडल पहनाए जाएंगे, उसके बाद अन्य विषयों के टॉपर्स और पीएचडी छात्रों को डिग्री दी जाएगी। समारोह की सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Aug 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
सबसे पहले कॉमर्स के टॉपर्स को पहनाया जाएगा मेडल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में दीक्षांत समारोह में सबसे पहले कॉमर्स के टॉपर्स को मेडल पहनाया जाएगा। इसके बाद एजुकेशन, होम्योपैथी, मानविकी, मैनेजमेंट, साइंस और सोशल साइंस के टॉपर्स को मेडल प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में होम्योपैथी को छोड़कर पीएचडी के अभ्यर्थियों को भी डिग्री बांटी जाएगी। 25 अगस्त को आयोजित दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को सुबह से शाम तक विवि में कुलपति के नेतृत्व में समीक्षा बैठक के साथ ही समारोह का पूर्वाभ्यास भी किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने विश्वविद्यालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर आयोजन के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम के रंग-रोगन से लेकर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। आयोजन को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को ही पटना पहुंच जाएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के साथ एलएस कॉलेज मैदान में उतरेंगे। यहां से वे अतिथि गृह पहुंचेंगे। प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। यहां से वे अतिथि गृह जाएंगे और दीक्षांत का ड्रेसकोड पहनेंगे। राज्यपाल उजले रंग का कुर्ता-पायजामा, सफेद जैकेट और पगड़ी और पीले रंग का अंग वस्त्रम धारण करेंगे वहीं मनोज सिन्हा सफेद कुर्ता-पायजामा या धोती-कुर्ता पहनेंगे। इसपर नारंगी रंग का जैकेट और पीली पगड़ी पहनेंगे। यहां से वे शोभायात्रा के स्थल पर पहुंचेंगे। सबसे आगे कुलसचिव और सबसे पीछे राज्यपाल चलेंगे। यहां से शोभायात्रा दाहिनी गेट से सभागार में प्रवेश करेगी। फिर कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। प्रेसवार्ता में रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, कुलानुशासक प्रो. बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार मौजूद थे। एक ही गेट से मिलेगा प्रवेश अगंतुकों को सिर्फ एक ही गेट से प्रवेश मिलेगा। ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार से ही इंट्री होगी। इसके अतिरिक्त एलएस कॉलेज की ओर से आनेवाले गेट, परीक्षा भवन के बगल से आनेवाली सड़क और कुलपति आवास के सामने से आनेवाली सड़क से कोई व्यक्ति ऑडिटोरियम की ओर नहीं जा सकेंगे। ये गेट बंद रहेंगे। नौ बजे तक पहुंचना होगा कुलपति ने कहा कि सुबह 9 बजे तक सभी अपनी सीट पर विराजमान हो जाएंगे। प्रवेश से लेकर डीन, टॉपर्स को बैठाने तक की जगह तय की गई। बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी गेट पर प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अतिथियों और पदाधिकारियों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए सोशल साइंस ब्लॉक में व्यवस्था की गयी है। इसके बाद यदि जरूरत हुई तो विवि के आवासीय परिसर में गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी। 53 पीजी टॉपर्स को मिलेगा मेडल पीजी में 2021-23 के 3621 छात्र, 2022-24 के 4810 छात्रों को डिग्री में शामिल किया जाएगा। इनमें 53 गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जिन्हें राज्यपाल मेडल पहनाएंगे। एमबीए में 104, फिश एंड फिसरीज में 27, एमसीए में 36, एमडी होम्योपैथी में 58, एमएड 2021-23 के 71 और 2022-24 के 42 छात्रों को डिग्री में शामिल किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान पीएचडी शोधार्थियों को अपनी सीट पर ही डिग्री दे दी जाएगी। टॉपर्स को मेडल देने के बाद क्रम से पीएचडी शोधार्थियों को मंच पर बुलाया जाएगा। यहां बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ फोटोग्राफी होगी। कुल 95 पीएचडी वाले हैं इस तरह: डीएससी - 01 (साइंस) डीलिट - 01 (मानविकी) पीएचडी कॉमर्स- 09 एजुकेशन- 12 मानविकी - 20 मैनेजमेंट- 02 साइंस- 16 सोशल साइंस- 36 तीन अलग-अलग नाम से मिलेगा गोल्ड मेडल : संजीव कुमार- डॉ. रामविहारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल इन इकोनॉमिक्स- 2024 माधव मुकुंद मुरारी- प्रो.नवल किशोर प्रसाद सिन्हा मेमोरियल गोल्ड मेडल इन पॉलिटिकल साइंस- 2024 आवंतिका डे - प्रो. नवल किशोर प्रसाद सिन्हा मेमोरियल गोल्ड मेडल इन पॉलिटिकल साइंस- 2023