Bihar University Cultural Team Selects 59 Participants for Training Camp विवि सांस्कृतिक टीम के लिए 59 प्रतिभागियों का चयन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Cultural Team Selects 59 Participants for Training Camp

विवि सांस्कृतिक टीम के लिए 59 प्रतिभागियों का चयन

बीआरएबीयू सांस्कृतिक टीम के लिए 59 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। अंतिम चयन कार्यशाला के बाद 48 प्रतिभागियों का किया जाएगा। 10 दिसंबर से 5 जनवरी तक विभिन्न विधाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on
विवि सांस्कृतिक टीम के लिए 59 प्रतिभागियों का चयन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू सांस्कृतिक टीम के लिए सभी विधाओं में कुल 59 प्रतिभागियों का तात्कालिक चयन किया गया है। सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. इंदुधर झा ने बताया कि अंतिम रूप से 48 प्रतिभागियों का चयन कार्यशाला के बाद होगा।

उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर से पांच जनवरी तक सभी विधाओं का अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर चलेगा। नृत्य-संगीत का प्रशिक्षण शिविर, विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में, साहित्यिक और ललित कला विधाओं का प्रशिक्षण शिविर विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में और नाट्य विधाओं का प्रशिक्षण शिविर इग्नू सेंटर की छत पर करवाया जाएगा। नाट्य विधाओं का कार्यशाला 8 और 9 दिसंबर को होगा, जिसमें अंतिम रूप से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। किस नाटक की प्रस्तुति सांस्कृतिक महोत्सव में की जानी है, उसमें कितने स्त्री और कितने पुरुष पात्र हैं, पात्रानुकूल सबों के फिजिकल अवलोकन के बाद ही अंतिम रूप से प्रतिभागियों का चयन संभव हो सकेगा। उसी तरह से नृत्य और संगीत विधाओं में भी दो-चार अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वाद-विवाद और वक्तृत्व कला में भी प्रशिक्षण के दौरान दो-तीन दिनों तक तत्काल चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों के अवलोकन के बाद ही अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। ललित कला विधाओं में भी प्रशिक्षण के दौरान ही विधावार प्रतिभागी निर्धारित किए जाएंगे। ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2024-25 में पिछली बार के मुकाबले इसबार और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागियों को फिल्टर करने का काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।