फ्रेंच बॉक्सिंग : बिहार ने जीता उपविजेता का खिताब
कोलकाता के रेलवे स्टेडियम में आयोजित सातवीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गोल्ड मेडल के साथ पहली बार उपविजेता का खिताब जीता। मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। कोलकाता के रेलवे स्टेडियम में आयोजित सातवीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में बिहार टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 18 गोल्ड मेडल के साथ पहली बार उपविजेता का खिताब जीता। बिहार ने 18 गोल्ड, 16, सिल्वर व 18 ब्रांज मेडल जीते।
बिहार टीम के मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव को बेस्ट कोच अवार्ड से नवाजा गया। सहायक कोच सेंशाई शिल्पी सोनम, आशिफ अनवर, सूरज पंडित, ऑफिसियल सुनील कुमार व प्रियंका सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मेडल विजेताओं की सूची:
गोल्ड मेडल: प्रियम कर्ण, अनुष्का अभिषेक, परिधि प्रिया, उपासना आनंद, रूबिना कुमारी, कश्यप कौषिक, अली हसन, शाहिल सिंह, श्रेयस जायसवाल, अक्षित राज गुप्ता, सन्नी कुमार, यस राज, आदित्य गौतम, आकाश पटेल, सिद्धार्थ वर्मा, रोहित प्रजापति, मयंक कुमार व हिमांशु राज।
सिल्वर: करूणा कुमारी, अंशिका झा, पायल श्राफ, तनुश्री, स्नेहा कुमारी, नितू कुमारी, श्रेयांस देव मेहता, अद्वित अंश, तनमय श्रीवास्तव, अंशराज, आदित्य राज ठाकुर, दीपक कुमार, नितेश कुमार, उमंग कुमार, आदित्य राज व शिवशंकर कुमार।
ब्रांज: नंदनी, स्मिता भारती, दृष्टि, प्रियांशी रिती, शिवानी, ज्योति कुमारी, प्रीतम सिंह, अक्षत कुमार श्रेष्ठ, आयुष कुमार, हाजिक शमी, आशीष कुमार, अभिनव चौधरी, रेयान इरसाद, नितिन कुमार, हर्ष रंजन, मजहर अंसारी व नाशिर फिरोज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।