Bihar Teachers Demand Domicile Policy Implementation on Social Media डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने छेड़ी मुहिम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Teachers Demand Domicile Policy Implementation on Social Media

डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने छेड़ी मुहिम

मुजफ्फरपुर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने 'डोमिसाइल इन टीआरई फोर' हैशटैग के साथ अभियान चलाया। बिहार के छात्र और युवा इसे लेकर आक्रोशित हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से 95% सीटों पर डोमिसाइल नीति लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on
डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने छेड़ी मुहिम

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक अभ्यर्थियों ने रविवार को एक्स हैंडल पर हैशटैग डोमिसाइल इन टीआरई फोर के साथ अभियान चलाया। पूरे बिहार के छात्र, युवा एवं शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सामाजिक कार्यकर्ता शिवम प्रियदर्शी ने एक्स पर सरकार को टैग करते हुए कहा कि एक ओर जहां पड़ोस के राज्य झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में डोमिसाइल नीति पूर्णत: या आंशिक रूप से लागू है, वहीं बिहार के युवा अपने ही घर में नौकरी को तरस रहे हैं। इसलिए सरकार 95 फीसदी सीटों पर डोमिसाइल लागू करे।

साहित्य आजकल के फाउंडर हरे कृष्णा का कहना है कि यह कहां का न्याय है कि वोट बिहारी करे और नौकरी बाहरी को मिले। अगर सरकार को बाहरी लोगों को ही नौकरी देनी है तो इस विधानसभा चुनाव में अन्य राज्यों से ही जाकर वोट ले। इधर, राजनीतिक पार्टियों ने भी इस कैंपेन का समर्थन किया है। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में डोमिसाइल नीति में बदलाव, पेपर लीक और नौकरियों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो बिहार के छात्रों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।