छात्रों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट रही आरपीएफ-जीआरपी
मुजफ्फरपुर में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्रों के आंदोलन के चलते आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। सोमवार को प्रदर्शनकारी जंक्शन तक नहीं पहुंचे, जिससे सुरक्षाकर्मियों ने...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर जारी छात्रों के आंदोलन को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी दोनों सोमवार को पूरे दिन अलर्ट रही। शाम छह बजे तक प्रदर्शनकारियों के जंक्शन पर नहीं पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली।
दरभंगा स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति ट्रेन को रोके जाने से यह गाड़ी करीब 45 मिनट विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। आरपीएफ की देखरेख में यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि वे लोग पूरे दिन अलर्ट थे। जंक्शन तक प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचे। ट्रेनों का सुचारू रूप से परिचालन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।