जागृति की बैरिया कार्यकारिणी का पुनर्गठन
बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की विकल्प शाखा का तीसरा सम्मेलन गणेश विवाह भवन में सम्पन्न हुआ। इसमें कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। महासचिव बैजू कुमार ने जनसंस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष का...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा से संबद्ध विकल्प की शाखा ‘जागृति का बैरिया स्थित गणेश विवाह भवन में तीसरा शाखा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें शाखा कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। मोर्चा के राज्य महासचिव बैजू कुमार ने सम्मेलन का उद्घाटन करते किया। उन्होंने जनसंस्कृति की रक्षा के लिए सांस्कृतिक मोर्चे पर सैनिक की भांति लड़ने का आह्वान किया। बैठक की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण और शहीद गान से हुई। जागृति के सचिव विभाकर विमल द्वारा प्रस्तुत राजनैतिक, सांगठनिक एवं सांस्कृतिक प्रतिवेदन को ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके बाद कार्यकारिणी को पुनर्गठित करते हुए विभाकर विमल को सचिव, नीरज को अध्यक्ष और चंद्रभूषण तिवारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी में नन्दकिशोर तिवारी, कृष्णनंदन सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, मनोज कुमार और राजेन्द्र प्रसाद को भी रखा गया। कार्यक्रम में भूपनारायण सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, जनकवि डॉ. कुमार विरल, नारायण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




