Bihar s Bagmati Project Rehabilitation for 552 Displaced Families Accelerated बागमती परियोजना से विस्थापित परिवारों का होगा पुनर्वास, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar s Bagmati Project Rehabilitation for 552 Displaced Families Accelerated

बागमती परियोजना से विस्थापित परिवारों का होगा पुनर्वास

बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत 552 विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बेनीपुर उत्तरी में 158 और दक्षिणी पंचायत में 394 परिवारों को बसने की व्यवस्था की जा रही है। तटबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 21 Sep 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
बागमती परियोजना से विस्थापित परिवारों का होगा पुनर्वास

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बागमती विस्तारीकरण परियोजना को लेकर विस्थापित परिवारों को बसाने की कवायद तेज कर दी गई है। औराई प्रखंड की बेनीपुर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के 552 परिवारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। बेनीपुर उत्तरी के 158 परिवारों को बहुअरवा और दक्षिणी के 394 परिवारों को बसंत उर्फ विशुनपुर उमापत में बसाया जाएगा। बागमती प्रमंडल रुन्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता ने यह रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेजी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विस्थापित परिवार की ओर से ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट भेजकर उक्त स्थल पर पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

बताया कि बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत बाएं और दाएं तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। तटबंध किनारे बसे लोगों को वहां से हटाया गया है। अब इनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था करनी है। इसके लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया औराई के अलावा कटरा और गायघाट प्रखंड में भी चल रही है। तटबंध निर्माण का कार्य पूर्ण होने से बाढ़ की विभीषिका से इन गांवों को बचाया जा सकेगा। कार्यपालक अभियंता की ओर से बताया कि पूर्व में पुनर्वास का कार्य रुन्नीसैदपुर और विशेष भू-अर्जन कार्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से किया जाता था, लेकिन भू-अर्जन अधिनियम 2013 के प्रभावी होने के बाद अब पुनर्वास से संबंधित कार्य जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से किया जाता है। पुनर्वास कार्यालय सीतामढ़ी की भी अब प्रासंगिकता नहीं रही और इसका विघटन हो चुका है। इसलिए विस्तारीकरण परियोजना से संबंधित सभी कार्य जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से ही किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।