Bihar s 70-Member Team Departs for 7th National Savate Championship in Kolkata 70 सदस्यीय बिहार टीम कोलकाता रवाना, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar s 70-Member Team Departs for 7th National Savate Championship in Kolkata

70 सदस्यीय बिहार टीम कोलकाता रवाना

बिहार की 70 सदस्यीय टीम ने 26 से 30 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित होने वाली सातवीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंगलवार को रवाना हुई। टीम में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों का चयन किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 25 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on
70 सदस्यीय बिहार टीम कोलकाता रवाना

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 26 से 30 दिसंबर तक पीएल रॉय इंडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित सातवीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार से 70 सदस्यीय टीम मंगलवार को रवाना हो गई।

टीम इस प्रकार है:

सब जूनियर वर्ग- सावी सिंह, नंदिनी, अनन्या श्रीवास्तव, कश्यप कौशिक, प्रीतम सिंह, सूर्यांश देव मेहता, शाश्वत कौशिक, अली हसन, आयुष कुमार, मुदस्सिर अहमद, हाजिक शमी, मयंक प्रभात, अद्वितीय अंश व रिधान झा।

कैडेट वर्ग- स्मिता भारती, दृष्टि, प्रियम कर्ण, प्रियांशी रीति, करुणा कुमारी, साहिल सिंह, श्रेयश जायसवाल, आशीष कुमार, अभिनव चौधरी, अक्षित राज गुप्ता व रेयान इरशाद।

जूनियर वर्ग- शिवानी, अनुष्का अभिषेक, अंशिका झा, पायल सराफ, तन्मय श्रीवास्तव व अंश राज।

यूथ वर्ग- अहमादी जिया, परिधि प्रिया, आयुष कुमार, सन्नी कुमार, आदत्यि राज ठाकुर, आकाश पटेल, यश राज, आदित्य कुमार गौतम, नितिन कुमार व सिद्धार्थ वर्मा।

सीनियर वर्ग- उपासना आनंद, तन्नु श्री, रुबीना कुमारी, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, नासिर फिरोज, दीपक कुमार, रोहित कुमार प्रजापति, काशिफ हुसैन, नितेश कुमार, सूरज कुमार, कुमार, हिमांशु राज, उमंग कुमार, हर्ष रंजन, आदित्य राज, शिवशंकर कुमार, मजहर अंसारी व सन्नी कुमार।

टीम के साथ बिहार के सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव, महिला टीम कोच शिल्पी सोनम, टीम मैनेजर प्रियंका सिंह, पुरुष टीम के कोच सेंशाई सूरज पंडित, टीम मैनेजर आशिफ अनवर, तकनीकी पदाधिकारी सुनील कुमार व ऑफिसियल के तौर पर अमन राज कोलकाता गये हैं। रास वर्ल्ड की ओर से टीम को ट्रैकसूट दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।