Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar PSC 71st Combined Preliminary Exam Scheduled in Muzaffarpur
ढाई घंटे पहले पहुंचें परीक्षार्थी, 11 बजे प्रवेश द्वार हो जाएगा बंद

ढाई घंटे पहले पहुंचें परीक्षार्थी, 11 बजे प्रवेश द्वार हो जाएगा बंद

संक्षेप: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को मुजफ्फरपुर में 32 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से 2 बजे तक होगी। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस...

Fri, 12 Sep 2025 11:53 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के कुल 32 केन्द्रों पर होगी। एकल पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक परीक्षा होगी। इस संदर्भ में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। अंतिम समय में अभ्यर्थियों को कोई तनाव न हो और विलम्ब के कारण परीक्षा नहीं छूटे, इसलिए निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा से एक घंटे पहले 11 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

डीएम ने निर्देश दिया है कि सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर कड़ाई से फ्रीस्किंग की जाये। इस कार्य के लिए केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट फोटो लाना भी अनिवार्य परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लाएं। एडमिट कार्ड के साथ जरूरी आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो लाना भी अनिवार्य है। बगैर एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।