Bihar Politics BSP s Akash Anand Advocates Youth Empowerment and Reservation for Backward Classes बिहार की राजनीति में 90 प्रतिशत युवा भविष्य की ताकत : आकाश आनंद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Politics BSP s Akash Anand Advocates Youth Empowerment and Reservation for Backward Classes

बिहार की राजनीति में 90 प्रतिशत युवा भविष्य की ताकत : आकाश आनंद

बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा कि बिहार में 90 प्रतिशत युवा हैं, जो भविष्य की ताकत हैं। उन्होंने 27% आरक्षण को समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम बताया। आनंद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 18 Sep 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की राजनीति में 90 प्रतिशत युवा भविष्य की ताकत : आकाश आनंद

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बसपा के चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर नेता आकाश आनंद ने कहा कि बिहार की राजनीति में 90 प्रतिशत युवा हैं, जो भविष्य की ताकत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए बसपा लगातार संघर्ष कर रही है। वे गुरुवार को सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा के दौरान गरीब चौक स्थित आंबेडकर स्थल प्रांगण में जनसभा को संबोधित करत रहे थे। उन्होंने 27% आरक्षण से समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम बताया। नेशनल को-ऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि कभी शिक्षा के मामले में बिहार देश और दुनिया में पहचान रखता था, लेकिन आज यह स्थिति नहीं रही।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने सत्ता और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद का बिहार आना ऐतिहासिक है और यह कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा देने वाला है। कार्यक्रम को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, लालजी मेघांकर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने संबोधित किया। इससे पहले नेताओं ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। ‘सत्ता में आने पर सभी के हितों की रक्षा करेगी बसपा मोतीपुर। बरुराज विधानसभा क्षेत्र के चनही चौक पर गुरुवार को बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का स्वागत किया गया। वे सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा के दौरान मोतिहारी जा रहे थे। आनंद ने कहा कि बिहार में अगर बसपा सत्ता में आती है तो सभी के हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने दावा किया कि बसपा की सरकार बनने पर युवाओं को बेहतर शिक्षा और कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से मजबूत आधार दिया जाएगा। इससे पहले आनंद ने बाबा साहेब और कांशी राम के चित्र पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मो. जावेद अहमद नर्मदा प्रसाद अहिरवार, रामचंद्र पासवान, अमरेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, शंकर महतो, राजेश राम, दिनेश राम, अब्दुल रसीद, कुणाल सिंह, बलिराम कुमार, सुरेश राव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।