ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकोरोना संकट से बचाने को खोलें बिहार मित्र केंद्र

कोरोना संकट से बचाने को खोलें बिहार मित्र केंद्र

कोरोना संकट के दौर में अन्य प्रदेशों में फंसे बिहार के लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए एक सुझाव राज्य सरकार को भेजा गया है। यह सुझाव वरिष्ठ चिकित्सक व बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य डॉ....

कोरोना संकट से बचाने को खोलें बिहार मित्र केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 30 Mar 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संकट के दौर में अन्य प्रदेशों में फंसे बिहार के लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए एक सुझाव राज्य सरकार को भेजा गया है। यह सुझाव वरिष्ठ चिकित्सक व बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. निशिंद्र किंजल्क ने भेजा है। उन्होंने राज्य सरकार से सभी प्रदेश में बिहार मित्र केंद्र स्थापित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि हर साल यहां के लाखों कारोबारी कारोबार के सिलिसिले में देश भर के राज्यों में जाते हैं। वहीं, लाखों की संख्या में रोजगार व शिक्षा के लिए भी बिहार के लोग दूसरे प्रदेश में जाते हैं। ऐसे लोगों की खोजखबर रखने व उन्हें बिहार से जोड़े रखने के लिए एक पहल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी राज्य मुख्यालयों में बिहार मित्र केंद्र की स्थापना की जा सकती है। इसके माध्यम से जहां सभी लोगों का नाम रजिस्टर्ड किया जा सकेगा, वहीं कला संस्कृति के आदान प्रदान में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट जैसी विपदा में भी उनकी पहचान व उनतक सहायता पहुंचाने में इस प्रक्रिया से मदद मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की पहल की जाती है तो यह देश में अपनी तरह का पहला कदम होगा। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था, कला संस्कृति के प्रसार व विस्तार में तो सहायता मिलेगी ही, आपदा की घड़ी में उनकी पहचान व मदद भी त्वरित रूप से संभव हो पाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें