अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे श्री कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा, सुनीं समस्याएं
मुजफ्फरपुर में श्री कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा और सूरज सिंह ने गुरुद्वारे की समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। डॉ. कुलदीप कौर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलमबाग रोड स्थित श्री कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा में रविवार को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा एवं सूरज सिंह पहुंचे। इन्होंने गुरुद्वारे की समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। श्री कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा की प्रधान डॉ. कुलदीप कौर ने बताया कि यह पहल गुरुद्वारा प्रबंधन एवं समस्त संगत के लिए सराहनीय रही। इस अवसर पर चरण सिंह, डॉ. कुलदीप कौर, मंजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह, बलवीर कौर, बिम्मी, नमनदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह, सूरज सिंह, चंदन सिंह, जसपाल सिंह, मंगल गीत सिंह तथा तजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




