बिहार चुनाव में ऑनलाइन कंपनियां बेच रहीं चुनावी टी-शर्ट
बिहार चुनाव के समय ऑनलाइन कंपनियों ने टी-शर्ट और गमछा जैसे उत्पादों का प्रचार शुरू किया है। टी-शर्ट की कीमत 70 से 500 रुपये तक है और ये पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ तैयार की जा रही हैं। चुनावी सामान...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन बाजार में इस वक्त बिहार चुनाव छाया हुआ है। ऑनलाइन कंपनियां बिहार चुनाव के लिए टी-शर्ट तैयार कर रही हैं और सोशल मीडिया पर जोर-शोर से इसका प्रचार भी कर रही हैं। ऑनलाइन कंपनियां पार्टी और उम्मीदवार के अनुसार टी-शर्ट तैयार करने का ऑर्डर ले रही हैं। इन टी-शर्ट की कीमत 70 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर चुनावी टी-शर्ट का प्रचार किया जा रहा है। ऑनलाइन कंपनियों का कहना है कि ऑर्डर के अनुसार वह टी-शर्ट पर उम्मीदवार का चुनाव चिह्न और तस्वीर भी लगाकर ग्राहकों को देंगी। ऑनलाइन कंपनियां टी-शर्ट के अलावा राजनीतिक दलों के सिंबल के अनुसार गमछा भी तैयार कर रही हैं।
गमछे पर पार्टी का चुनाव चिह्न और रंग भी रहेगा। चुनाव आते ही ऑनलाइन बाजार में इन उत्पादों की मांग काफी बढ़ गई है। ऑनलाइन बाजार में टी-शर्ट और गमछे के अलावा पार्टियों के झंडे और बैज भी मिल रहे हैं। कई ऑनलाइन कंपनियां इन चीजों पर ऑफर भी दे रही हैं। चुनाव से पहले सामान खरीदने पर छूट भी कंपनियां दे रही हैं। एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता ने बताया कि ऑनलाइन बाजार में अभी कम दामों पर चुनाव के सामान मिल रहे हैं। इसलिए हमलोग अभी बाजार की जगह ऑनलाइन ही ऑर्डर कर रहे हैं। कार्यकर्ता अपने लिए गमछे और झंडे ऑनलाइन बाजार से मंगवा रहे हैं। इसके अलावा युवाओं के लिए टी-शर्ट का आर्डर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




