आरसी कॉलेज सकरा के तीन प्राध्यापकों को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान
आरसी कॉलेज सकरा के तीन प्राध्यापकों, डॉ. बलराम कुमार, डॉ. संतोष कुमार और डॉ. प्रियंका कुमारी को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान पटना में विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव द्वारा दिया...
सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरसी कॉलेज सकरा के तीन प्राध्यापकों को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान मिला है। यह सम्मान ‘नई दिशा परिवार हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदम कुआं पटना के प्रांगण में मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के हाथों दिया गया है। सम्मानित होनेवाले में सहायक प्राध्यापक डॉ. बलराम कुमार, डॉ. संतोष कुमार और डॉ. प्रियंका कुमारी शामिल हैं। सम्मान मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर प्रसाद, शिक्षक डॉ. सुबेलाल पासवान, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. नसीम, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद यादव, डॉ. शांतनु सौरभ, डॉ. कायनात तबस्सुम, डॉ. मंजरी दुबे, डॉ. राजकुमार मेहता, डॉ. पंकज कुमार लाभ, प्रदीप कुमार, डॉ रविशंकर सिंह, प्रवीण कुमार, अखिलेश कुमार, सूरज कुमार आदि ने बधाई दी है।
सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों का उचित सम्मान होना चाहिए। यह सम्मान उनके हौसला को बढ़ाता है। देश के भविष्य निर्माण में शिक्षक का अतुलनीय योगदान है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सिर्फ शब्द में नहीं, हृदय से करने की आवश्यकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को अधंकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। पटना की उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि गुरु के बिना जीवन में रोशनी नहीं आती, इसलिए गुरु ही वो पहले मार्गदर्शक हैं, जो अंधकार और प्रकाश में फर्क समझाते हैं। बिहार के गणितज्ञ एवं पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर केसी सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज में पहले से होता आ रहा है और होता रहेगा। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, ख्याति प्राप्त साहित्यकार कमल नयन श्रीवास्तव और नई दिशा परिवार के सचिव राजेश राज ने भी सभा संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




