Bihar Celebrates 111th Birth Anniversary of Dalit Leader Bhola Paswan Shastri पूर्णिया एयरपोर्ट हो भोला पासवान शास्त्री जी के नाम : चंदन पासवान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Celebrates 111th Birth Anniversary of Dalit Leader Bhola Paswan Shastri

पूर्णिया एयरपोर्ट हो भोला पासवान शास्त्री जी के नाम : चंदन पासवान

भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान की अध्यक्षता में बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में चंदन ने सरकार से उनके नाम पर पूर्णिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 21 Sep 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया एयरपोर्ट हो भोला पासवान शास्त्री जी के नाम : चंदन पासवान

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान की अध्यक्षता में बिहार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती मनाई गई। गोबरसही पोखर स्थित आंबेडकर पुस्तकालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में चंदन कुमार पासवान ने कहा कि वे एक स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय राजनेता थे। तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। वे एक अत्यन्त ईमानदार व्यक्ति थे। चंदन ने बिहार सरकार से मांग की है कि उनका जन्म पूर्णिया में हुआ था। पूर्णिया एयरपोर्ट भोला पासवान शास्त्री के नाम पर हो एवं राजधानी पटना में आदमकद प्रतिमा निर्माण हो। साथ ही भोला पासवान शास्त्री सभागार भवन बनाए जाए।

जयंती कार्यक्रम में भीम सैनिक दल के पदाधिकारीगण एवं समाजिक कार्यकर्ता मंजय पासवान, राजीव नारायण पासवान, आलोक पासवान, रामसेवक पासवान, नरेन्द्र कुमार, प्रो. महेश पासवान, कुंदन पासवान, प्रो. धर्मेंद्र पासवान, प्रमोद दास, चंदन कुमार, अजय पासवान, धानेश्वर पासवान, विकाश पासवान, राहुल पासवान एवं समस्त समाजिक कार्यकर्तागण जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए एवं भोला पासवान शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।