Bihar Appoints 534 Block ICT Coordinators for Enhanced E-Education 534 बीआरसी व तीन शहरी प्रखंड संसाधन केन्द्र में नियुक्त होंगे आईसीटी को-ऑर्डिनेटर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Appoints 534 Block ICT Coordinators for Enhanced E-Education

534 बीआरसी व तीन शहरी प्रखंड संसाधन केन्द्र में नियुक्त होंगे आईसीटी को-ऑर्डिनेटर

बिहार सरकार ने 534 बीआरसी और तीन शहरी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में ब्लॉक आईसीटी को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है। ये को-ऑर्डिनेटर आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी गतिविधियों में सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 4 Sep 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
534 बीआरसी व तीन शहरी प्रखंड संसाधन केन्द्र में नियुक्त होंगे आईसीटी को-ऑर्डिनेटर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 534 बीआरसी और तीन शहरी प्रखंड संसाधन केन्द्र में ब्लॉक आईसीटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त होंगे। आईसीटी लैब व ई-शिक्षा कोष जैसे कामों में ये सहयोग करेंगे। जिले के 16 प्रखंडों में यह नियुक्ति होगी। बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने इसे लेकर निर्देश दिया है। इसके लिए एजेंसी के साथ पांच साल के लिए एकरारनामा किया गया है। संबंधित एजेंसी 534 प्रखंड संसाधन केन्द्र और तीन शहरी संसाधन केन्द्र में 537 पदों पर नियुक्ति करेगी और आईसीटी को-ऑर्डिनेटर के साथ ही इंटरनेट की सेवा भी उपलब्ध कराएगी। आईसीटी को-ऑर्डिनेटर विद्यालय और प्रखंड स्तर पर संचालित गतिविधियां जैसे आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी के काम में सहयोग करेंगे।

गुणवत्ता शिक्षा संभाग द्वारा जिन कार्यों को किया जाता है, उसमें भी सहयोग करेंगे। इसके तहत ई-शिक्षा कोष, यू-डायस प्लस आदि से संबंधित आंकड़ों का कम्प्यूटरीकरण और अनुश्रवण करेंगे। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान और आईएमएस प्रभारी के निर्देशन में ये आईसीटी को-ऑर्डिनेटर काम करेंगे। डीपीओ इसके समग्र प्रभारी होंगे। प्रखंड स्तर पर बीईओ और समन्वयक दोनों ही स्कूल, प्रखंड संसाधन केन्द्र को मिले लैपटॉप आदि के रखरखाव के लिए जिम्मेवार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।