बिहार और तमिलनाडु के बीच खिताबी भिड़ंत आज
मुजफ्फरपुर में चल रही 19वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार ने अंडर-19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग में दिल्ली ने मध्यप्रदेश को हराकर...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर स्थित रविनंदन सहाय इनडोर स्टेडियम में चल रही 19वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले हुए। अंडर-19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में बिहार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को फाइनल में बिहार की टीम तमिलनाडु से भिड़ेगी। इससे पहले तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को हराया। अंडर-19 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें तमिलनाडु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। अंडर- प्रतियोगिता के दौरान इंडियन फ्लोरबॉल फेडरेशन के महासचिव रविन्द्र चौथवे, फ्लोरबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव डॉ. बिरेन्द्र कुमार यादव के अलावा मनोज यादव, शमशाद अहमद, सुरेश महतो, मोहम्मद करार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




