ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबहुजनों के एकीकरण व उत्थान के पैरोकार थे कांशीराम: प्रो दास

बहुजनों के एकीकरण व उत्थान के पैरोकार थे कांशीराम: प्रो दास

भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य करने वाले राजनीतिज्ञों में स्वर्गीय कांशीराम की अलग पहचान है। उन्होंने...

बहुजनों के एकीकरण व उत्थान के पैरोकार थे कांशीराम: प्रो दास
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 09 Oct 2022 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य करने वाले राजनीतिज्ञों में स्वर्गीय कांशीराम की अलग पहचान है। उन्होंने दलित, शोषित वर्गों के लिए निरंतर कार्य किया जिससे देश में समाज सुधारक के रूप में पहचाने गए। उक्त बातें पटोरी के शिक्षा भवन में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय कांशीराम परिनिर्वाण दिवस समारोह में लनामिवि, दरभंगा के पूर्व अधिकारी डॉ बिंदेश्वरी दास ने कही। संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल राम की अध्यक्षता एवं सचिव जगजीवन राम के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व पटना विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अकल राम ने कहा कि कांशीराम ने दलित शोषित संघर्ष समिति, अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ के अलावा बसपा की स्थापना की।

इनका संपूर्ण जीवन जातिगत भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा। अपने जीवन काल में उन्होंने कई पुस्तकों की रचना की, जो आज विश्व के अन्य देशों में भी पढ़ी जाती है। प्रारंभ में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अकल राम, डॉ बिंदेश्वर दास एवं पूर्व जिला पार्षद संजय राम ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक संघ के जिलाध्यक्ष भूपनेश्वर राम, एचएम इंद्र प्रसाद राम, तपन कुमार दास, चंदेश्वर राम, अनिल कुमार, नरेश कुमार रजक, मनोज मांझी, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, सतेंद्र राम, शत्रुघ्न चौधरी, ब्रज भूषण प्रसाद सुमन, बालेश्वर पासवान, शंभू रजक, सुधीर राम, मोहन कुमार पासवान, रवींद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने अपने विचार रखे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें