ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपूर्व मंत्री मंजू वर्मा की तलाश में मुजफ्फरपुर में छापा, देवर से पूछताछ

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की तलाश में मुजफ्फरपुर में छापा, देवर से पूछताछ

सुप्रीम कोर्ट के तल्ख तेवर से बेचैन बेगुसराय पुलिस ने बुधवार को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा स्थित शंकरपुरी में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की तलाश में छापेमारी की। मंजू वर्मा के रिश्तेदार...

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की तलाश में मुजफ्फरपुर में छापा, देवर से पूछताछ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 15 Nov 2018 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के तल्ख तेवर से बेचैन बेगुसराय पुलिस ने बुधवार को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा स्थित शंकरपुरी में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की तलाश में छापेमारी की। मंजू वर्मा के रिश्तेदार (चचेरे देवर) से गहन पूछताछ के बाद पुलिस पहले पटना गई और फिर बेगूसराय लौटी। शंकरपुरी में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के चचेरे भाई हेमंत वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस को आशंका थी कि पूर्व मंत्री इस जगह पर छिप सकती है। पर, छापेमारी में आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा फरार चल रही है। गिरफ्तारी के लिए बुधवार को मझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर इलाके में छापेमारी की गई। वहां उनके रिश्तेदार का घर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री रिश्तेदार के घर छिपी है। इसी आधार पर छापेमारी की गई। करीब आधे घंटे तक रिश्तेदारों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। इधर, छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा मझौल थाने के थानेदार, काजी मोहम्मदपुर थाने के थानेदार व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। मंगलवार को भी आयी थी टीम :बेगुसराय एसपी ने बताया कि डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को भी टीम रिश्तेदार घर छापेमारी के लिए गई थी। घर बंद होने की वजह से कोई नहीं मिला। संभवत: वे लोग पर्व में कहीं गए थे। इसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गई थी। साथ ही रिश्तेदारों के संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी गई है। लंबे समय से नहीं हैं संपर्क में : पुलिस सूत्रों की मानें तो रेश्तेदारों ने छापेमारी टीम को बताया कि पूर्व मंत्री व उनके पति से लंबे समय से संपर्क में नहीं हैं। ऐसे हालात में घर में छिपाना मुमकीन ही नहीं है। जाते-जाते पुलिस हेमंत वर्मा व उसके परिवार के कई लोगों का मोबाइल नंबर नोट कर ले गई। पुलिस ने सबके बारे में विस्तार से जानकारी ली है। क्या है मामला : शहर के साहू रोड स्थित बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम आने के बाद सीबीआई की टीम उनके घर छापेमारी की थी। इस दौरान सीबीआई को घर से अवैध 50 कारतूस मिले थे। इसे लेकर सीबीआई ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ एफआईआर कराई थी। बीते माह चंद्रशेखर वर्मा ने पुलिस दबिश की वजह से कोर्ट में समर्पण किया। फिलहाल वह जेल में बंद है। वहीं मंजू वर्मा अब भी फरार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें