ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमधुमक्खी पालन पर चल रहा प्रशिक्षण हुआ समाप्त

मधुमक्खी पालन पर चल रहा प्रशिक्षण हुआ समाप्त

सरैया प्रखंड के मड़वापाकर में जीविका की ओर से चल रहे चार दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हो गया। समापन सत्र में सभी...

मधुमक्खी पालन पर चल रहा प्रशिक्षण हुआ समाप्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 01 Feb 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सरैया प्रखंड के मड़वापाकर में जीविका की ओर से चल रहे चार दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हो गया। समापन सत्र में सभी प्रशिक्षुओं को पोखरैरा स्थित मधुमाला जीविका मधु उत्पादक समूह क्षेत्र में परिभ्रमण कराया गया। प्रशिक्षक अभिषेक रंजन एवं चुन्नू कुमार ने प्रशिक्षु दीदियों को पोखरैरा में मधु उत्पादन कर रहीं समूह की दीदियों के यहां भ्रमण कराते हुए उन्हें मधुमक्खी पालन करने के तौर-तरीकों व उसके लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान कामाख्या जीविका मधु उत्पादक समूह एवं कृष्णा जीविका मधु उत्पादक समूह मड़वापाकर की कुल 45 जीविका दीदीयां भी थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें