ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को, एक हजार लगेगी फी

बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को, एक हजार लगेगी फी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने बीएड के नए सत्र 2016-18 में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। नामांकन के लिए 25 जून से 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। छह अगस्त को प्रवेश...

बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को, एक हजार लगेगी फी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 21 Jun 2017 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने बीएड के नए सत्र 2016-18 में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। नामांकन के लिए 25 जून से 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। छह अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी।इस बार 35 बीएड कॉलेजों में चार हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए विवि की वेबसाइट पर छात्र आवेदन फॉर्म भरेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए एक हजार रुपये फी देनी होगी। इसे पांच सौ रुपये कम कर दिया गया है। पिछली बार 1500 रुपये फी ली गई थी।नामांकन की प्रक्रिया को इस बार पूरी तरह हाईटेक कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फी जमा करेंगे। 20 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार फी में पांच सौ रुपये की कमी की गई है। पूरी प्रक्रिया के लिए विवि ने एक कमेटी बनाई है। इसमें सीसीडीसी, कॉलेज निरीक्षक व अंग्रेजी विभाग के एक शिक्षक को शामिल किया गया है।35 कॉलेजों के लिए होगी प्रवेश परीक्षापिछली बार विवि ने तीन बीएड कॉलेजों में ही नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली थी। ये तीनों कॉलेज सरकारी थे। तमाम निजी कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा संघ की ओर से ली गई थी। निजी बीएड कॉलेजों ने संघ का गठन कर आवेदन मंगाया था। लेकिन, इस बार विवि तमाम कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा लेगी। दर्जनभर कॉलेजों में डेढ़-डेढ़ सौ सीटों पर नामांकन होगा। अन्य कॉलेजों के लिए सौ-सौ सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें