ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडीजल अनुदान के लिए बैनर-होर्डिंग से किया जाएगा जागरूक

डीजल अनुदान के लिए बैनर-होर्डिंग से किया जाएगा जागरूक

सुदूर ग्रामीण इलाकों में किसानों को डीजल अनुदान की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग प्रचार-प्रसार करेगा। प्रखंड के साथ पंचायत व गांव में होर्डिंग, बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से किसानों...

डीजल अनुदान के लिए बैनर-होर्डिंग से किया जाएगा जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 21 Jul 2018 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सुदूर ग्रामीण इलाकों में किसानों को डीजल अनुदान की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग प्रचार-प्रसार करेगा। प्रखंड के साथ पंचायत व गांव में होर्डिंग, बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से किसानों को लाभ, पंजीयन सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। हर सोमवार को कैंप लगाकर किसानों को जानाकरी देने के साथ पंजीयन भी कराया जाएगा।

प्रचार-प्रसार के जरिए विभाग किसानों को डीजल अनुदान में पांच रुपये वृद्धि के बारे में भी जानकारी देगा। उधर, जिला कृषि अधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि बिचड़ा के डीजल अनुदान के लिए शनिवार तक 313 किसानों ने आवेदन दिया है। डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए 4780 किसानों ने विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराया है। विभाग ने इस बार पांच सिंचाई के लिए अनुदान देने का प्रावाधान तैयार किया है। बिचड़ा के लिए दो और धान लगाने के लिए तीन बार लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें