डेढ़ घंटे खड़ी रही बाघ एक्सप्रेस, यात्री भड़के
हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली अप बाघ एक्सप्रेस शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म तीन पर सुबह 10.55...

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।
हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली अप बाघ एक्सप्रेस शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म तीन पर सुबह 10.55 बजे आयी और दोपहर 12.22 बजे हाजीपुर के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन को डेढ़ घंट तक रोककर अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, अप वैशाली सुपरफास्ट व अप सरयू-यमुना एक्सप्रेस को हाजीपुर की ओर रवाना किया गया।
बाघ एक्सप्रेस को दस मिनट के बदले डेढ़ घंटे तक रोके जाने से यात्री परेशान रहे। छपरा, सीवान, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, हलद्वानी व काठगोदाम जाने वाले सैकड़ों यात्रियों ने ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड के समक्ष आक्रोश जताया। दोनों ने सिग्नल मिलने पर ट्रेन चलाने की जानकारी दी। यह ट्रेन जंक्शन पर 56 मिनट विलंब से पहुंची थी। तीन अन्य ट्रेनों को आगे बढ़ाने के लिए बाघ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रोकी गई। इससे यह ट्रेन सवा दो घंटे विलंब हो गई। विलंब ट्रेन को और विलंब कराने पर यात्रियों ने सवाल उठाए। इस ट्रेन के बड़ी संख्या में सामान्य यात्री सरयू-यमूना एक्सप्रेस से रवाना हो गए।