ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरदो सीटिंग में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

दो सीटिंग में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। बीआरए बिहार विवि के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 15 हजार छात्रों के लिए जिले में...

दो सीटिंग में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 19 Jun 2020 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दो सीटिंग में ली जाएगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। बीआरए बिहार विवि के लिए मुजफ्फरपुर जिले में 15 हजार छात्रों के लिए जिले में 21 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा की संभावित तिथि 19 जुलाई है। यह परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से हो रही है। राजभवन ने राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी मिथिला विवि को दी गई है। यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। जुलाई के तीसरे सप्ताह में संभावित परीक्षा के दो पालियों में परीक्षा लेने पर निर्णय हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यह निर्णय हुआ। हालांकि, मिथिला विवि परीक्षा केन्द्र या पालियों को बढ़ाने पर विचार कर रहा था। केन्द्र के बदले दो सीटिंग में ही परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के बैठने की प्लानिंग इस तरह से की जाएगी एक छात्र स दूसरे छात्र की दूरी कम से कम एक मीटर की हो। बीआरएबीयू में 55 बीएड कॉलेज हैं। इसमें करीब छह हजार सीटें हैं। यह एडमिशन सत्र 2020-22 के लिए हो रहा है। मुजफ्फरपुर में कॉलेजों के अलावा तीन स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसकी सूची भी बीआरएबीयू की ओर से एलएनएमयू को भेज दी गई है। प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें