एमएसएमई की प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना की दी जानकारी
मुजफ्फरपुर में एमएसएमई विकास कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य उद्यमियों को मंत्रालय की योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के पीएडंटी कॉलोनी स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एमएसएमई की प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य मंत्रालय की योजनाओं व नीतियों की जानकारी उद्यमियों को देना था। इसमें एमएसएमई से जुड़े उद्यमियों के अलावा संघ के अध्यक्ष, लघु उद्योग, लीन कंसलटेंट आदि शामिल हुए।
एमएसएमई के संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सीएसएस राव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसरिया ने उद्यमियों को इसके प्रमुख लाभ के बारे में बताया। मौके पर लघु उद्योग भारती के श्रीप्रकाश, कुंदन कुमार, अतुल कुमार मिश्र आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।