झपहां में एईएस को लेकर जागरूकता अभियान
मुजफ्फरपुर के झपहां पंचायत में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एईएस के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। 'खिलाओ, जगाओ, अस्पताल ले जाओ' के नारे के साथ गांव वालों को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने सभी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खिलाओ, जगाओ, अस्पताल ले जाओ के नारा के साथ बुधवार को मुशहरी प्रखंड की झपहां पंचायत में एईएस को लेकर आंगनबाड़ी सेविका ने जागरुकता अभियान चलाया। वहीं संध्या चौपाल के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने सभी पंचायत में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका, आशा को हर शनिवार को पंचायत में चौपाल के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। इस जागरूकता अभियान में नीतू कुमारी, अर्चना कुमारी मेहता, रेखा कुमारी, साधना कुमारी, चांदनी कुमारी, आरती कुमारी, रंजिता कुमारी, रिंकू कुमारी, कुमारी पूजा, संगीता कुमारी, नीतु कुमारी शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।