ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुखिया ने पिलखी गजपति पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया

मुखिया ने पिलखी गजपति पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया

मुरौल । एक संवाददाता

मुखिया ने पिलखी गजपति पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 27 Dec 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरौल। एक संवाददाता लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बुधवार को राम दुलारी कृष्णदेव चौधरी मेमोरियल हॉस्पिटल पिलखी में आयोजित समारोह में पिलखी गजपति पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। ओडीएफ के लिए सासंद अनिल सहनी ने मुखिया सीता देवी को स्वच्छता मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व डीडीसी शैलजा शर्मा, सांसद व विधायक लालबाबू राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। डीडीसी शैलजा शर्मा ने कहा कि महिलाओं ने जकजुट होकर शराबबंदी की जंग को जीता है। अब बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जंग जीतना है। 21जनवरी को इसके खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की। सांसद अनिल सहनी ने वर्ष 2014 में पंचायत को गोद लिया था। सांसद ने पिलखी के नर्व निर्मित अस्पताल भवन में अस्पताल चलाने के लिए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री से मिलकर ग्रामीणों की शिकायत दूर कराने का आश्वासन दिया। सकरा विधायक लाल बाबू राम ने सकरा विधानसभा के विकास के लिए तत्पर रहने का वादा किया। मुखिया सीता देवी ने पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए कहा कि पंचायत में 2372 परिवार के घरों में शौचालय बने है। अब पंचायत के लोग खुले में शौच नहीं जाते हैं। मुरौल बीपीएम अविनश आनंद ने बताया कि जीविका के आठ ग्राम संगठनों के माध्यम से एसएचजी 128 के 1574 सदस्यों के बीच 20 लाख 80 हजार का ऋृण वितरण किया गया है। मौके पर वार्ड सदस्य संजू देवी, कमल ठाकुर, लालपरी देवी, वीणा देवी, तेज नारायण झा, नवीता देवी, जोगी राम, संजू देवी, निभा देवी, वीणा देवी, रीतू देवी, चन्द्रकला देवी, अशोक राय व रघुनाथ प्रसाद, सेविका पिंकी, ललीता व आशा देवी को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें