ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअवध चार तो सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली

अवध चार तो सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली

नरकटियागंज रेलखंड पर आज से सामान्य रूप से चल सकेगी ट्रेनें तीन दिनों के बाद

अवध चार तो सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 31 May 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न होने के बाद भी मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड से चलने वाली ट्रेनें बुधवार को प्रभावित रहीं। बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली। यह ट्रेन बरौनी से सुबह 7.20 के बदले सुबह 11.20 में चली। इससे बड़ी संख्या में यात्री सुबह से लेकर दोपहर तक मुजफ्फरपुर व अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे रहे। वहीं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर से रवाना हुई। यह ट्रेन तीन दिनों के बाद अपने तय रूट नरकटियागंज से चली।

वहीं मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी 05257 जंक्शन से रवाना होने के बाद आधे घंटे तक कपरपुरा स्टेशन पर खड़ी रही। यात्रियों ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के ट्रेनें विलंब की गई हैं। ट्रेनें 30 मई तक प्रभावित होने की सूचना थी। 31 मई को भी ट्रेनों का परिचालन सुचारू नहीं हो सका। आज एक जून से नरकटियागंज रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलने के आसार हैं। वहीं गोरखपुर से हाटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस एक घंटे देर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें