Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरAuto Hits Boom Barrier at Sakra Railway Crossing Driver Arrested

ऑटो की ठोकर से बूमर टूटा, चालक गिरफ्तार

सकरा थाना चौक स्थित मुख्य रेलवे फाटक पर शनिवार को ऑटो की ठोकर से बूमर टूट गया। गेटमैन ने चालक को पकड़ लिया। आरपीएफ ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जब्त कर लिया और चालक संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ...

ऑटो की ठोकर से बूमर टूटा, चालक गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 Aug 2024 02:04 PM
हमें फॉलो करें

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा थाना चौक स्थित मुख्य रेलवे फाटक 79 पर शनिवार को ऑटो की ठोकर से बूमर टूट गया। सुबह करीब साढ़े छह बजे अप अवध असम एक्सप्रेस के आने से पहले फाटक को बंद करने के दौरान चालक तेजी से ऑटो लेकर ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान बूमर में ठोकर मार दी। गेटमैन ने चालक को पकड़ लिया। ट्रैक के बीच फंसे ऑटो को हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था से गेट को बंद कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान गुमटी पर जाम लग गया। आरपीएफ चेक पोस्ट के जवानों ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया। वहीं, चालक को कब्जे में ले लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नारायणपुर ने बताया कि चालक संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें