ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएलएस कॉलेज के प्राचार्य के नाम से फर्जी मेल बना ठगी का प्रयास

एलएस कॉलेज के प्राचार्य के नाम से फर्जी मेल बना ठगी का प्रयास

एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय के नाम से फर्जी मेल आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड ने कई लोगों से रुपये ऐंठने का प्रयास...

एलएस कॉलेज के प्राचार्य के नाम से फर्जी मेल बना ठगी का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 12 Jun 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय के नाम से फर्जी मेल आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड ने कई लोगों से रुपये ऐंठने का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते सभी सतर्क हो गए और ठगी का शिकार होने से बच गए। इसकी जानकारी प्राचार्य तक पहुंची तो उन्होंने सभी परिचित व प्रोफेसर समेत अन्य को सतर्क करा दिया। इसके बाद विवि थाने में एफआईआर दर्ज कराई। थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। साइबर एक्सपर्ट से सहयोग लिया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि उनके नाम से फर्जी मेल आईडी बनाकर कॉलेज के कई प्रोफेसर व कर्मियों को मैसेज भेजा गया। उनकी आईडी पर भी मैसेज भेजकर मदद मांगी। सभी से कई तरह की मदद मांगी गई थी। किसी से ऑनलाइन खरीदारी तो किसी से साथ में बिजनेस करने को कहा गया था। कई से इमरजेंसी बताकर रुपये भी मांगे। बता दें कि साइबर फ्रॉड गिरोह हाल के दिनों में जिले में विजिलेंस डीएसपी, मुशहरी थानेदार समेत कई के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर ठगी का प्रयास कर चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें