ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएथलेटिक्स मीट: एलएस कॉलेज की बादशाहत कायम

एथलेटिक्स मीट: एलएस कॉलेज की बादशाहत कायम

बीआरए बिहार विवि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट के आखिरी दिन शुक्रवार को मेंस कैटेगरी में मेजबान एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर और वीमेंस कैटेगरी में टीपी...

एथलेटिक्स मीट: एलएस कॉलेज की बादशाहत कायम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 10 Dec 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता।

बीआरए बिहार विवि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट के आखिरी दिन शुक्रवार को मेंस कैटेगरी में मेजबान एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर और वीमेंस कैटेगरी में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज की टीम ने ओवरऑल खिताब जीत लिया। मेंस कैटेगरी में एलएस कॉलेज की टीम पिछले एक दशक से लगातार खिताब जीत रही है। मेजबान टीम ने कुल 65 अंक हासिल किए जबकि वीमेंस कैटेगरी में टीपी वर्मा कॉलेज की टीम ने 55 अंक अर्जित किए।

वहीं, मेंस कैटेगरी में आरडीएस कॉलेज के धावक श्याम कुमार और वीमेंस कैटेगरी में इसी कॉलेज की दिव्या ने व्यक्तिगत खिताब जीता। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अजीत कुमार, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय, जिला खेल समन्वय समिति के संयोजक अनिल सिन्हा व जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष राम प्रमोद राम ने संयुक्त रूप से दोनों कैटगरी की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया। खेल निदेशक महेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा, मनोरंजन सिंह भी थे।

रिजल्ट:

वीमेंस कैटेगरी 100 मीटर: प्रथम- पूजा कुमारी (टीपी वर्मा कॉलेज), द्वितीय- जूली कुमारी (आरबीबीएम कॉलेज) व तृतीय- मोनी कुमारी (टीपी वर्मा कॉलेज)। 400 मीटर दौड़: प्रथम- दिव्या (आरपीएस कॉलेज), द्वितीय-पूजा कुमारी व तृतीय- आरती कुमारी (दोनों टीपी वर्मा कॉलेज), 1500 मीटर दौड़: प्रथम-अदिति कुमारी (एलएस कॉलेज), नविता कुमारी व अन्नू कुमारी (टीपी वर्मा कॉलेज)। शॉटपुट: प्रथम-शालू (टीपी वर्मा कॉलेज), द्वितीय- सुप्रिया (आरबीबीएम कॉलेज) व तृतीय- भारती कुमारी (टीपी वर्मा कॉलेज)। 3000 मीटर दौड़: प्रथम-गुड़िया कुमारी (टीपी वर्मा कॉलेज) व तृतीय- सोनी कुमारी (एनएस कॉलेज, मोतिहारी) व छोटी कुमारी (एमडीडीएम कॉलेज)। जेविलन थ्रो: प्रथम-प्रिसी कुमारी (एलएनटी कॉलेज), द्वितीय- तन्नु (एमडीडीएम कॉलेज) व तृतीय- निभा (आरबीबीएम कॉलेज)। मेंस: जेवलिन थ्रो: प्रथम-अख्तर राजा , द्वितीय- धीरज कुमार (एलएस कॉलेज) व तृतीय- अजय शर्मा (टीपी वर्मा कॉलेज)। 1500 मीटर दौड़: प्रथम-निखिल कुमार, द्वितीय- अमन राज व तृतीय- विवेक कुमार (टीपी वर्मा कॉलेज)। शॉटपुट थ्रो: प्रथम- युवराज मिश्रा (एलएनटी कॉलेज), द्वितीय- रूपम कुमार (तिरहुत फिजिकल कॉलेज) व तृतीय- शिवम कुमार (एलएस कॉलेज)। लांग जांप: प्रथम- मणि (एमएस कॉलेज मोतिहारी), द्वितीय- कृष्णा कुमार (टीपी वर्मा कॉलेज) व तृतीय- रौशन कुमार (देवचन्द कॉलेज)। 100 मीटर दौड़: प्रथम- मो.शाकिब (लोहिया कॉलेज), द्वितीय- आशुतोष कुमार (आरएसएस कॉलेज) व तृतीय- मो. एस आलम (एमएस कॉलेज)। 5000 मीटर दौड़: प्रथम- श्याम कुमार (आरपीएस कॉलेज), द्वितीय- वाजिद अली (टीपी वर्मा कॉलेज) व तृतीय- सोनू कुमार (एमएस कॉलेज मोतिहारी)। चार गुणा चार सौ मीटर रिले: प्रथम- टीपी वर्मा कॉलेज, द्वितीय- आरबीबीएम कॉलेज व तृतीय- एमडीडीएम कॉलेज।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें