साहेबगंज में ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अरविंद इलेवन मोतीपुर ने वीरू इलेवन सरैया को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी वीरू इलेवन सरैया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में मोतीपुर की टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बना लिया और 6 विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। विजेता टीम के हैदर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मौके पर दिलीप पासवान, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र महतो, रंजू सिंह, शशिकांत तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, रामएकबाल सिंह, सुरेश शर्मा व विजय भारती भी थे।
अगली स्टोरी