केन्द्रीय कारा में रुद्र पूजा, दो सौ बंदी हुए शामिल
मुजफ्फरपुर में श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रूद्र पूजा का आयोजन किया गया। करीब 200 बंदियों ने भाग लिया। योग गुरु दिलीप शुक्ला ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु आश्रम से आए स्वामी परमतेज, उनके सहयोगी पंडित अंशु कुमार और पंडित अनीश कुमार द्वारा शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार को रूद्र पूजा का आयोजन किया गया। करीब 200 बंदियों ने इसमें भाग लिया। कारा अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता, उपकारा अधीक्षक संजय कुमार, योग गुरु दिलीप शुक्ला पूजा में शामिल हुए।
दिलीप शुक्ला ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से कैदियों में सद्भाव जागृत होता है। उनका तनाव कम होता है। वे जब कारा से बाहर होते हैं तो समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक कार्य करते हैं। आर्ट ऑफ लिविंग इसी उद्देश्य से पिछले छह सालों से बिहार के समस्त कारा में योग प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया करा रहा है। पूजा का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान केंद्र अखाड़ा घाट रोड मुजफ्फरपुर में भी किया गया, जिसमें उप महापौर डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन कुमार, आशीष चौधरी, डॉ. रमाशंकर त्रिवेदी, अमित कुमार, योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार आदि लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।